
रेटिंग एजेंसी केयर (CARE) ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) की रेटिंग में बदलाव किया है।
केयर ने बैंक के निम्न टीयर II बॉन्ड की रेटिंग एए- से ए+ और ऊपरी टीयर II बॉन्ड की रेटिंग ए+ से ए कर दी है।
बीएसई में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 103.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की गिरावट के साथ 103.50 रुपये पर खुला। करीब 2 बजे बैंक के शेयर में 0.45 रुपये या 0.43% की मजबूती के साथ 103.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2017)
Add comment