आज स्टर्लिंग टूल्स (Sterling Tools) के शेयर में 5% से अधिक की मजबूती आयी है।
साथ ही आज इसने कारोबार के दौरान 52 हफ्तों के उच्च स्तर को भी छू लिया। कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 12 अप्रैल को होगी, जिसमें इक्विटी शेयरों को वरीयता के आधार पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में स्टर्लिंग टूल्स का शेयर 221.20 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मजबूती के साथ 228.95 रुपये पर खुला और 235.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। करीब 1 बजे कंपनी के शेयर में 11.30 रुपये या 5.11% की मजबूती के साथ 232.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2017)
Add comment