खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आइडिया, बजाज कॉर्प, रिलायंस पावर, डीसीबी बैंक और आंध्र बैंक शामिल हैं।
आइडिया - कंपनी जून से भुगतान बैंक परिचालन शुरू करेगी।
बजाज कॉर्प - कंपनी का तिमाही मुनाफा 2.9% घट कर 52.6 करोड़ रुपये रह गया।
रिलायंस पावर - कंपनी को वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 215.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
डीसीबी बैंक - बैंक का चौथी तिमाही का मुनाफा 69.5 करोड़ रुपये से घट कर 52.9 करोड़ रुपये रह गया।
अबान ऑफशोर - कंपनी को प्रमोटरों ने इसके शेयर बेच दिये।
शारदा एनर्जी - शारदा एनर्जी ने अपने पुराने टर्बाइनों की जगह नये टर्बाइन लगा दिये हैं।
आंध्र बैंक - बैंक ने अपनी एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया है।
वेस्टर्न इंडिया - कंपनी ने 12.5 करोड़ शेयर आवंटित किये हैं।
फेज थ्री - फेज थ्री ने 3.9 लाख तरजीही शेयर जारी किये हैं।
गुजरात अपोलो - कंपनी के निदेशक मंडल ने 24 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2017)
Comments
आइडिया - 0.75% की गिरावट
बजाज कॉर्प - 6.61% लुढ़का
रिलायंस पावर - 0.84% मजबूत
डीसीबी बैंक - 5.37% टूटा
अबान ऑफशोर - 1.11% कमजोरी
शारदा एनर्जी - सपाट
आंध्र बैंक - 0.42% गिरा
फेज थ्री - 0.78% चढ़ा
गुजरात अपोलो - 3.68% की मजबूती