आईडीएफसी (IDFC) की सहायक कंपनी आईडीएफसी अल्टरनेटिव्स ने 33% हिस्सेदारी खरीदी है।
कंपनी ने एस्सेंड टेलीकॉम की यह हिस्सेदारी 220 करोड़ रुपये में खरीदी है।
बीएसई में आईडीएफसी का शेयर 57.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 57.50 रुपये पर खुला है। करीब 9.20 बजे यह 0.35 रुपये या 0.61% की बढ़त के साथ 57.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2017)
Add comment