आज आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर ने 52 हफ्तों का उच्च स्तर छुआ।
मगर कंपनी की कुल अप्रैल बिक्री में 42.2% की गिरावट के कारण इसका शेयर लाल निशान पर पहुँच गया। अप्रैल 2016 में कुल 5,326 वाहनों के मुकाबले अप्रैल 2017 में कंपनी ने कुल 3,077 वाहन बेचे। इसके कमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री 44.5% घट कर 2,578 इकाई और निर्यात 685 इकाई से 27.2% घट कर 499 इकाई रह गया।
बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 26,022.25 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 26,289.95 रुपये पर खुला और 26,700.15 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12 बजे यह 169.25 रुपये या 0.65% की कमजोरी के साथ 25,853.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2017)
Add comment