आज आरबीएल बैंक (RBL Bank) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में 1.80 रुपये प्रति शेयर (18%) के लाभांश के भुगतान की सिफारिश और प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर ऋण प्रतिभूति जारी करने का निर्णय लिया गया।
बीएसई में आरबीएल बैंक का शेयर 564.65 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 571.00 रुपये पर खुला और 590.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 20.90 रुपये या 3.70% की मजबूती के साथ 585.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 मई 2017)
Add comment