
शुक्रवार को डीएचएफएल (DHFL) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
निदेशक मंडल ने कंपनी की डिजिटल क्षेत्र में निवेश करने की रणनीतिक के अनुसार सोशियल वर्थ टेक्नोलॉजीज में 13.41 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए मंजूरी दे दी। इस निवेश से कंपनी की सोशियल वर्थ में 16.33% हिस्सेदारी होगी।
बीएसई में शुक्रवार को डीएचएफएल का शेयर 5.85 रुपये या 1.34% की कमजोरी के साथ 432.05 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 455.20 रुपये और निचला स्तर 182.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2017)
Add comment