
पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) के तिमाही और वार्षिक मुनाफे में वृद्धि हुई है।
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 245.31 करोड़ रुपये के मुकाबले 91.91% की बढ़त के साथ 470.79 करोड़ रुपये और वार्षिक लाभ 927.85 करोड़ रुपये से 85.71% बढ़ कर 1,723.13 करोड़ रुपये रह गया। इसकी कुल तिमाही आय 6,062.63 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.47% अधिक 6,515.82 करोड़ रुपये और वार्षिक आय 27,306.76 करोड़ रुपये की तुलना में 8.58% घट कर 24,962.67 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर मंगलवार के 428.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 444.50 रुपये पर खुला। करीब 11.10 बजे कंपनी का शेयर 8.45 रुपये या 1.97% की बढ़त के साथ 437.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2017)
Add comment