बर्जर पेंट्स (Berger Paints) की गोवा में स्थित फैक्ट्री की यूनियन ने हड़ताल कर दी है।
कंपनी का कहना है कि बुधवार से शुरू हुई इस हड़ताल से फैक्ट्री में कम पैमाने पर परिचालन के कारण कंपनी के संचालन पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
बीएसई में बर्जर पेंट्स का शेयर बुधवार के 260.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 260.50 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे यह 0.30 रुपये या 0.12% की हल्की गिरावट के साथ 259.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2017)
Add comment