अशोक बिल्डकॉन (Ashok Buildcon) को 282.73 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका झारखंड बिजली वितरण निगम ने झारखंड में राँची और मेदिनिनगर कस्बों के लिए शहरी विद्युतीकरण कार्य तथा 12 कस्बों को कवर करने वाले बिजली आपूर्ति क्षेत्रों के कार्यान्वयन के लिए दिया है।
बीएसई में अशोक बिल्डकॉन का शेयर बुधवार के 207.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 208.25 रुपये पर खुला और 217.40 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर चढ़ा। करीब 12.25 बजे कंपनी का शेयर 5.05 रुपये या 2.43% की मजबूती के साथ 212.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2017)
Add comment