आज आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) की आवंटन और शेयर ट्रांसफर समिति की बैठक हुई।
समिति ने बैठक में बैंक की कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2015 के तहत 10 रुपये प्रति वाले 11,21,338 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
बीएसई में आईडीएफसी बैंक का शेयर सोमवार के 63.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 63.90 रुपये पर खुला और महज 64.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। अपराह्न करीब 2.30 बजे बैंक के शेयर में 0.40 रुपये या 0.63% की कमजोरी के साथ 63.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 मई 2017)
Add comment