
पिडिलाइट (Pidilite) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में 7% की गिरावट आयी है।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा 169.1 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 157.2 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि सालाना आधार पर इसका तिमाही राजस्व 1,314.8 करोड़ रुपये से 6.8% अधिक 1,404.3 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा पिडिलाइट का एबिटा 8.2% बढ़ कर 257.8 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 19.3% की तुलना में 19.9% रहा। बीएसई में पिडिलाइट का शेयर 771.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 772.40 रुपये पर खुला और 781.25 रुपये तक चढ़ा। मगर जल्दी ही लाल निशान पर पहुँच गया। करीब 9.36 बजे यह 0.32% की हल्की कमजोरी के साथ 768.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2017)
Add comment