
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, ल्युपिन, भारत फोर्ज, अदाणी पोर्ट्स और अमारा राजा शामिल हैं।
ल्युपिन - ल्युपिन आज अपने वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
टीवी टुडे नेटवर्क - 3 एफएम रेडियो स्टेशन को फेज 2 से फेज 3 में हस्तांतरित किया।
भारत फोर्ज - भारत फोर्ज आज अपने तिमाही और सालाना नतीजे पेश करेगी।
जेके पेपर - कंपनी 650 करोड़ रुपये की योजना बना रही है।
अदाणी पोर्ट्स - अदाणी पोर्ट्स आज अपने तिमाही और सालाना वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
आईडीबीआई बैंक - आईसीआरए ने बैंक की ऋण बैंकिंग रेटिंग घटायी।
टाटा मोटर्स - कंपनी का शुद्ध तिमाही लाभ 17% घट कर 4,296 करोड़ रुपये रह गया।
अमारा राजा - अमारा राजा आज वित्तीय आँकड़ों की घोषणा करेगी।
नोवार्टिस - नोवार्टिस का शुद्ध तिमाही मुनाफा 87.3% घट कर 2.9 करोड़ रुपये रह गया।
अदाणी एंटरप्राइजेज - अदाणी एंटरप्राइजेज आज अपने तिमाही और सालाना वित्तीय नतीजे घोषित करेगी। (शेयर मंथन, 24 मई 2017)
Add comment