जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में टोरेंट पावर (Torrent Power) ने 136.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
यह पिछले की समान तिमाही में कमाये गये 69.9 करोड़ रुपये के मुनाफे से 94.7% अधिक है। हालाँकि इसी बीच कंपनी की कुल आमदनी 2,489.9 करोड़ रुपये से 1.5% गिर कर 2,452.8 करोड़ रुपये रह गयी। इसेक अलावा कंपनी का एबिटा 29.3% की वृद्धि के साथ 696.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 21.6% से बढ़ कर 28.4% हो गया। बेहतर तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयर भाव पर साफ दिख रहा है। बीएसई में टोरेंट पावर का शेयर 189.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 194.70 रुपये पर खुला और करीब साढ़े 12 बजे 2.98% की बढ़त के साथ 195.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2017)
Add comment