सालाना आधार पर जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) के तिमाही शुद्ध लाभ और आमदनी में वृद्धि हुई है।
जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में कंपनी ने 77.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया। यह पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को हुए 62.6 करोड़ रुपये के मुनाफे से 24% अधिक है। इस अवधि में अदाणी इसका कुल राजस्व 2,086 करोड़ रुपये से 10% बढ़ कर 2,286 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 317 करोड़ रुपये के मुकाबले 9% की बढ़त के साथ 345 करोड़ रुपये रहा। बीएसई में जैन इरिगेशन का शेयर 58.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 60.35 रुपये पर खुला। करीब पौने 11 बजे यह 7.14% की जोरदार मजबूती के साथ 63.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2017)
Add comment