वीडियोकॉन (Videocon) का शेयर 9.94% की गिरावट के साथ फिर से 52 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुँच गया।
दरअसल देना बैंक के बाद अब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी कर्ज के बोझ से दबी वीडियोकॉन को बैड लॉन घोषित कर दिया है। खबर है कि कई और बैंक भी जल्दी ही वीडियोकॉन को अपनी एनपीए या बैड लोन की फहरिस्त में डाल सकते हैं। इस खबर के बाद बीएसई में वीडियोकॉन का शेयर 58.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 52.55 रुपये पर खुला। करीब पौने 12 बजे तक इसके भाव में कोई परिवर्तन नहीं आया है। (शेयर मंथन, 25 मई 2017)
Add comment