एनएमडीसी (NMDC) को जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 511.88 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
कंपनी का यह मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही में कमाये गये 459.08 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 11.50% अधिक रहा। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 1,530.15 करोड़ रुपये से 87.69% बढ़ कर 2,871.98 करोड़ रुपये रही। मगर बेहतर तिमाही प्रदर्शन के बाद भी कंपनी का सालाना शुद्ध लाभ 2,703.65 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.46% घट कर 2,583.03 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में एनएमडीसी का शेयर आज हल्की गिरावट के साथ 115.25 रुपये पर खुला और 119.55 रुपये तक चढ़ा। अपराह्न करीब पौने 12 बजे यह 0.70 रुपये या 0.60% की बढ़त के साथ 118.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2017)
Add comment