बर्जर पेंट्स (Berger Paints) 1,03,03,580 इक्विटी शेयर खरीदेगी।
कंपनी साबू हेस वुड के इन शेयरों को कुल 1.5 करोड़ रुपये में खरीदेगी, जो इसकी 51% चुकता शेयर पूँजी/हिस्सेदारी के बराबर हैं।
बीएसई में बर्जर पेंट्स का शेयर 255.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 257.75 रुपये पर खुल कर 250.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 1.54 बजे बर्जर पेंट्स के शेयर में 2.75 रुपये या 1.07% की कमजोरी के साथ 253.20 रुपये सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 मई 2017)
Add comment