एनएचपीसी (NHPC) के जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही के मुनाफे में 31.39% गिरावट आयी है।
पिछले साल की समान तिमाही में हुए 245.48 करोड़ रुपये के मुकाबले एनएचपीसी की मुनाफा 168.42 करोड़ रुपये रह गया। एनएचपीसी की तिमाही आय घटने का भी नकारात्मक असर इसके लाभ पर पड़ा, जो 1,869.88 करोड़ रुपये से 13.75% घट कर 1,604.99 करोड़ रुपये रह गयी। कंपनी के सालाना आँकड़ों को देखें तो 2015-16 में हुए 2,915.91 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले 2016-17 में कंपनी ने 19.35% अधिक 3,480.33 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
बीएसई में एनएचपीसी का शेयर 30.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 30.20 रुपये पर खुल कर 29.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 3.10 बजे एनएचपीसी के शेयर में 0.05 रुपये या 0.17% की मामूली गिरावट के साथ 30.05 रुपये सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 मई 2017)
Add comment