
मई 2016 के मुकाबले मई 2017 में टीवीएस मोटर (TVS Motor) के वाहनों की कुल बिक्री में 16% की वृद्धि दर्ज की गयी।
कंपनी ने 2.44 लाख इकाई के मुकाबले 2.82 इकाइयों की बिक्री की। कंपनी ने दोपहिया वाहनों की 2,38,320 इकाइयों के मुकाबले 15.6% अधिक 2,75,426 इकाइयाँ बेचीं, जबकि इसका निर्यात 65,434 इकाई से 30.9% अधिक 85,681 इकाई रहा। वहीं टीवीएस के तिपहिया वाहनों की बिक्री 5,463 इकाई से 20.5% अधिक 6,581 इकाई रही।
बिक्री में वृद्धि होने से टीवीएस का शेयर भी 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ गया। बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 534.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 553.00 रुपये पर खुला और 565.00 रुपये तक चढ़ा। करीब पौने 12 बजे कंपनी का शेयर 14.05 रुपये या 2.63% की मजबूती के साथ 549.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2017)
Add comment