जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies) ने पुणे में अनुसंधान और विकास केंद्र स्थापित किया है।
इस केंद्र के जरिये कंपनी अगले 3-5 सालों में नयी तकनीकों में निवेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने अमेरिका में भी एक नया आरऐंडडी केंद्र स्थापित करने की योजना बनायी है। सकारात्मक खबर के बावजूद आज कंपनी के शेयर में गिरावट दिख रही है। बीएसई में जेनसार का शेयर 868.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 870.00 रुपये पर खुला और करीब साढ़े 10 बजे यह 0.24% की कमजोरी के साथ 866.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 जून 2017)
Add comment