पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) के शेयर में 3% की गिरावट आयी है।
जीडीएफ इंटरनेशनल पेट्रोनेट एलएनजी में अपनी पूरी 10% हिस्सेदारी की बिकवाली 417-440 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 3,100-3,300 करोड़ रुपये में करेगी। इस खबर के बाद पेट्रोनेट एलएनजी के शेयर में गिरावट आयी है। बीएसई में पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर 440.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 430.00 रुपये पर खुला और 421.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12.50 बजे यह 13.20 रुपये या 3.00% की कमजोरी के साथ 426.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जून 2017)
Add comment