वीडियोकॉन (Videocon) का शेयर 4.90% की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
वीडियोकॉन का शेयर आज लगातार 16वें कारोबारी सत्र में लोवर सर्किट में पहुँचा। कंपनी के शेयर में कमजोरी मुख्यत: देना और सेंट्रल सहित कुछ अन्य बैंकों द्वारा इसे एनपीए की सूची में डालने के कारण आयी है। वीडियोकॉन इस समय 40,000 करोड़ रुपये के कर्ज में है। बीएसई में कंपनी का शेयर 28.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 27.15 रुपये पर खुला और अंत तक सपाट रहने के बाद इसी स्तर पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 जून 2017)
Add comment