
कैपिटल फर्स्ट (Capital First) के निदेशक मंडल की डिबेंचर समिति की बैठक 15 जून को होगी।
डिबेंचर समिति अपनी बैठक में एनएसई के डेब्ट सेगमेंट पर सूचिबद्ध किये जाने वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करने का निर्णय लेगी।
आज बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर 689.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 697.40 रुपये पर खुला और 686.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12.40 बजे यह 2.50 रुपये या 0.36% की मजबूती के साथ 692.30 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 814.80 रुपये और निचला स्तर 465.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जून 2017)
Add comment