एनएमडीसी (NMDC) की मासिक बिक्री में 85% वृद्धि दर्ज की गयी है।
कंपनी ने अप्रैल 2017 में बिके 35.6 लाख टन कच्चे लोहे के मुकाबले मई में 65.9 लाख टन कच्चे लोहे की बिकवाली की। इसी अवधि में कंपनी के कच्चे लोहे का उत्पादन भी 29.8 लाख टन से 89% बढ़ कर 56.3 लाख टन हुआ।
बीएसई में एनएमडीसी का शेयर गुरुवार के 112.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 112.95 रुपये पर खुला। करीब 11.55 बजे यह 0.20 रुपये या 0.18% की मामूली बढ़त के साथ 112.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जून 2017)
Add comment