खबरों के कारण जो शेयर सोमवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।
हिंदुस्तान यूनिलीवर - क्वालिटी वॉल्स ने अमूल आइसक्रीम विज्ञापन के खिलाफ मुकदमा जीत लिया।
भारती एयरटेल - भारती एयरटेल ने मई में 21 लाख नये उपभोक्ता जोड़े।
आइडिया सेल्युलर - आइडिया सेल्युलर ने मई में 1.9 लाख ग्राहक जोड़े।
एशियन पेंट्स - एशियन पेंट्स ने एन्जा कॉटिंग्स के साथ शेयर खरीद समझौता किया है।
लैन्को इन्फ्राटेक - कंपनी का पिछले वित्त वर्ष का ऋण 43,501 करोड़ रुपये है।
एमएसपी स्टील्स - गैर संचयी वरीयता शेयरों को इक्विटी शेयरों में बदलेगी।
एनटीपीसी - एनटीपीसी की 250 मेगावाट की मंदसौर सौर ऊर्जा परियोजना में से 225 मेगावॉट को चालू किया गया है।
इंडसइंड बैंक - बैंक ने केसोराम इंडस्ट्रीज के 75 लाख शेयर अधिग्रहित किये।
कैन फिन होम - और इक्विटी शेयर जारी करने पर चर्चा के लिए 23 जून को कैन फिन होम को बोर्ड की बैठक होगी।
डीएचएफएल - कंपनी 150 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर जारी करेगी। (शेयर मंथन, 19 जून 2017)
Add comment