
कोल इंडिया (Coal India) ने अपनी सहायक कंपनियों को नीलामी में आरक्षित मूल्य कम करने की अनुमति दे दी है।
इस समय अधिसूचित कीमत से अधिक 20% जोड़ कर आरक्षित मूल्य तय करके कोयले की ई-नीलामी की जाती है। इसके बाद बीएसई में कोल इंडिया का 250.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 251.00 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर पहुँचने के बाद करीब 9.52 बजे यह 0.16% की कमजोरी के साथ 250.35 रुपये पर पहुँच गया है। (शेयर मंथन, 22 जून 2017)
Add comment