देना बैंक (Dena Bank) ने एमसीएलआर में 0.05% की कटौती कर दी है।
इनमें बैंक ने रात भर की अवधि के लिए 8.20%, 1 महीने के लिए 8.30%, 3 महीने के लिए 8.35%, 6 महीने के लिए 8.45% और एक वर्ष के लिए 8.55% की दर सुनिश्चित की है। ये दरें 1 जुलाई से लागू होंगी।
शुक्रवार को बीएसई में देना बैंक का शेयर 0.15 रुपये या 0.45% की गिरावट के साथ 33.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 50.00 रुपये और निचला स्तर 30.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2017)
Add comment