व्हर्लपूल इंडिया (Whirlpool India) ने 200 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनायी है।
कंपनी अगले तीन वर्षों में तकनीकी नवाचारों और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए यह निवेश करेगी। इसके जरिये कंपनी घरेलू उपकरणों के बाजार में अपनी हिस्सेदारी भी 25% तक करना चाहती है।
बीएसई में व्हर्लपूल इंडिया का शेयर 1,137.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले सपाट 1,137.00 रुपये पर खुला, मगर सत्र के दौरान 1,157.95 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 7.15 रुपये या 0.63% की बढ़त के साथ 1,145.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2017)
Add comment