
रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) की इकाई रिलायंस कॉर्पोरेट एडवाइजरी सर्विसेज ने बिलियनलोन्ज फाइनेंशियल सर्विसेज में निवेश किया है।
बिलियनलोन्ज, इन्फोसिस के पूर्व बोर्ड सदस्य वी बालकृष्ण द्वारा स्थापित की गयी वित्तीय तकनीकी (फिनटेक) कंपनी है, जिसमें रिलायंस कॉर्पोरेट ने करीब 7 करोड़ रुपये का निवेश किया है। बिलियनलोन्ज लेनदारों को तकनीक और डेटा आधारित क्रेडिट विश्लेषण के माध्यम से ऋण देने वालों से जोड़कर छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए ऋण प्राप्त करना आसाना बनाती है। इस दौरान बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 656.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 656.50 रुपये पर खुला है। करीब 11.10 बजे यह 7.80 रुपये 1.19% की कमजोरी के साथ 648.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2017)
Add comment