अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) ने चालू वित्त वर्ष में 5,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजानएँ प्राप्त करने का लक्ष्य बनाया है।
केंद्र सरकार इस वर्ष में 25,000 किमी सड़क परियोजनाओं ते ठेके आवंटित करेगी, जिनमें कंपनी हाइब्रिड वार्षिकी और इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड दोनों तरीकों से परियोजनाएँ हासिल करने का प्रयास करेगी। हालाँकि अशोक बिल्डकॉन इन परियोजनाओं को चुनने में चयनात्मक रहेगी।
उधर बीएसई में भी कंपनी का शेयर हरे निशान में है। आज अशोक बिल्डकॉन का शेयर 191.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 192.50 रुपये पर खुला है। करीब 10.40 बजे यह शेयर 1.55 रुपये या 0.81% की गिरावट के साथ 193.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2017)
Add comment