एनएचपीसी (NHPC) ने पश्चिम बंगाल में अपने 2 पावर स्टेशन बंद कर दिये हैं।
कंपनी ने गोरखा लैंड समर्थकों द्वारा किये गये आंदोलन के कारण टीएलडीपी-3 (132 मेगावाट) और टीएलडीपी-4 (160 मेगावाट) पावर स्टेशन में क्रमश: 12 और 13 जुलाई से संचालन रोक दिया।
बीएसई में एनएचपीसी का शेयर 31.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 31.90 रुपये पर खुला और 32.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयर में 0.25 रुपये या 0.78% की मजबूती के साथ 32.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2017)
Add comment