वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही की तुलना में चालू कारोबारी साल की समान अवधि में डिविस लैब (Divis Lab) के मुनाफे में 41.39% की गिरावट आयी।
कंपनी का शुद्ध लाभ 302 करोड़ रुपये के मुकाबले 177 करोड रुपये रह गया। कंपनी के लाभ में कमी इसकी आमदनी घटने के कारण आयी, जो कि 1,034 करोड़ रुपये से 17.40% घट कर 854 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में डिविस लैब का शेयर शुक्रवार को 23.95 रुपये या 3.22% की कमजोरी के साथ 720.85 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,380.00 रुपये और निचला स्तर 533.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2017)
Comments