साल-दर-साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मुनाफे में 75% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 1,462 करोड़ रुपये से घट कर 367 करोड़ रुपये रह गया। साथ ही कंपनी का राजस्व 25,546 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.1% की गिरावट के साथ 21,958 करोड़ रुपये, एबिटा 18.8% घट कर 7,758 करोड़ रुपये रहा। इसके बाद बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 427.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 428.50 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे यह 1.10% की कमजोरी के साथ 422.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2017)
Add comment