लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 893 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी को 46% कम 610 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी का राजस्व 10% बढ़त के साथ 23,990 और कुल ठेके 2% वृद्धि के साथ 2,62,860 करोड़ रुपये के रहे, जिसमें अप्रैल-जून तिमाही में एलऐंडटी ने 26,352 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त किये। इसके अलावा साल दर साल आधार पर ही कंपनी का इन्फ्रा व्यापार 16% बढ़ोतरी के साथ 10,539 करोड़ रुपये का रहा। उधर बीएसई में एसऐंडटी के शेयर ने 1,182.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 1,189.90 रुपये पर शुरुआत की और सत्र के दौरान 1,152.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में यह 1.96% की कमजोरी के साथ 1,159.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2017)
Add comment