सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) को 2017 अप्रैल-जून तिमाही में 576.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में इसे 599.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस बीच बैंक की शुद्ध ब्याज आय 1,658.9 करोड़ रुपये से 19.8% घट कर 1,331.2 करोड़ रुपये रह गयी। तिमाही दर तिमाही आधार पर सेंट्रल बैंक की एनपीए में वृद्धि दर्ज की गयी है। बैंक की एनपीए 17.81% के मुकाबले 18.23% रही।
खराब तिमाही नतीजों का नकारात्मक असर सेंट्रल बैंक के शेयर भाव पर भी पड़ा। बीएसई में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 90.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 87.45 रुपये पर खुला है। सुबह 9.55 बजे यह 2.70 रुपये या 2.97% की कमजोरी के साथ 88.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2017)
Add comment