
मैरिको (Marico) की दक्षिण अफ्रीकी इकाई ने 36 करोड़ रुपये में एक हेयर स्टाइल ब्रांड कंपनी आइसोप्लस का कारोबार खरीद लिया है।
इस अधिग्रहण में आइसोप्लस के बौद्धिक संपदा अधिकार भी शामिल हैं। उधर बीएसई में मैरिको का शेयर 332.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 334.00 रुपये पर खुला और 328.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब सवा 1 बजे यह 0.70 रुपये या 0.21% की कमजोरी के साथ 332.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2017)
Add comment