पुंज लॉयड (Punj Lloyd) ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2006 के तहत ऑप्शनों के कन्वर्जन पर इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर की दर से 2 लाख इक्विटी शेयरों का आवंटन किया। उधर बीएसई में पुंज लॉयड का शेयर 21.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 21.80 रुपये पर खुला। 22.50 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर अंत में 0.45 रुपये या 2.70% की कमजोरी के साथ 21.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2017)
Add comment