
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने भारतीय मोबाइल फोन आधारित भुगतान प्रणाली और डिजिटल वॉलेट कंपनी वन मोबीक्विक सिस्टम के साथ सब्सक्रिप्शन समझौता किया है।
बजाज फाइनेंस ने यह करार परिवर्तनीय वरीयता शेयरों के अधिग्रहण के लिए किया है, जिससे गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के पास वन मोबीक्विक की 10% हिस्सेदारी होगी। इस करार का मूल्य 225 करोड़ रुपये है। इसके बाद आज बजाज फाइनेंस के शेयर में बढ़त का रुख देखने को मिला है। बीएसई में कंपनी का शेयर सपाट 1,706.25 रुपये पर खुला। करीब 2 बजे कंपनी के शेयर में 11.95 रुपये या 0.70% की मजबूती के साथ 1,718.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2017)
Add comment