
2017 की अप्रैल-जून तिमाही में बाटा इंडिया (Bata India) को 60.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में इसे 19.7% कम 50.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इसके अलावा बाटा का राजस्व 674.7 करोड़ रुपये से 10.1% बढ़ कर 743.1 करोड़ रुपये, एबिटा 12.2% अधिक 95.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 12.8% की तुलना में 13% रहा। बेहतर वित्तीय परिणामों से कंपनी के शेयर में अपना 52 हफ्तों का शिखर (624.00 रुपये) भी छुआ। बीएसई में बाटा का शेयर बुधवार के 583.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 600.00 रुपये पर खुला। करीब 2.05 बजे कंपनी के शेयर में 37.55 रुपये या 6.44% की तेजी के साथ 621.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2017)
Add comment