मजेस्को (Majesco) ने 18 अगस्त को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
कंपनी ने इस तिथि को इक्विटी शेयरों पर विशेष लाभांश के भुगतान के लिए तय किया है। उधर बीएसई में मजेस्को का शेयर शेयर बुधवार के 381.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 378.00 रुपये पर खुला। 383.50 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 6.80 रुपये या 1.78% की कमजोरी के साथ 374.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2017)
Add comment