पुंज लॉयड (Punj Lloyd) ने मलेशिया में एक ईपीसी पाइपलाइन तैयार करने का कार्य पूरा कर लिया है।
कंपनी को 512 किमी लंबी और 36 इंच व्यास वाली पाइपलाइन के लिए मलेशिाई तेल-गैस कंपनी पेट्रोनास ने 82.2 करोड़ डॉलर का ठेका दिया था। इस बीच बीएसई में पुंज लॉयड का शेयर सपाट 20.80 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 22.50 रुपये तक ऊपर चढ़ा। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 0.55 रुपये या 2.64% की बढ़त के साथ 21.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2017)
Add comment