साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में अमारा राजा (Amara Raja) का शुद्ध मुनाफा 23.6% घटा। पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में हुए 130.66 करोड़ रुपये के मुकाबले इसका मुनाफा 99.85 करोड़ रुपये रह गया।
वहीं कंपनी की कुल आमदनी 1,465.28 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.99% बढ़त के साथ 1,684.96 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का एबिटा मार्जिन 384 आधार अंक घट कर 14.8% और एबिटा 8.9% की गिरावट के साथ 247.2 करोड़ रुपये रह गया। इस बीच बीएसई में अमारा राजा का शेयर 805.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 808.95 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 835.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 16.90 रुपये या 2.10% की बढ़त के साथ 822.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2017)
Add comment