साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में एनएमडीसी (NMDC) ने अपने मुनाफे में 36.3% बढ़ोतरी दर्ज की।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में प्राप्त 711.3 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार कंपनी ने 969.2 करोड़ रुपये का लाभ हासिल किया। वहीं एनएमडीसी का राजस्व 1,720.6 करोड़ रुपये से 65.2% बढ़ कर 2,841 करोड़ रुपये, एबिटा 815.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,494 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 47.4% की तुलना में 52.6% रहा। इसी दौरान बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 126.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 129.45 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे यह 1.40 रुपये या 1.11% की तेजी के साथ 127.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2017)
Add comment