पुंज लॉयड (Punj Lloyd) को 478 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को यह ईपीसी रेलवे ठेका राजस्थान में फुलेरा-देवगाना के बीच में 108.75 किमी के दोहरीकरण के लिए मिला है। इसमें दूसरी रेलवे लाइन के साथ सिविल अवसंरचना कार्य, ट्रैक कार्य, सिग्नलिंग और दूरसंचार कार्य शामिल है। उधर बीएसई में कंपनी का शेयर बाजार में गिरावट के बीच 18.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 18.75 रुपये पर खुला है। सुबह करीब 9.40 बजे पुंज लॉयड 0.35 रुपये या 1.85% की गिरावट के साथ 18.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2017)
Add comment