टाटा कॉफी (Tata Coffee) ने वियतनाम में एक नया फ्रीज-ड्राइड कॉफी संयंत्री की स्थापना की है।
ऐसा करने वाली टाटा कॉफी भारत की प्रथम कंपनी बन गयी है। कंपनी ने प्रति वर्ष 5000 मेट्रिक टन फ्रीज ड्राइड कॉफी के उत्पादन का लक्ष्य रखने के साथ ही कहा है कि इस संयंत्र में अगले 18 से 21 महीनों में उत्पादन गतिविधियों की शुरुआत की जायेगी।
उधर बीएसई में टाटा कॉफी का शेयर 132.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले सपाट 132.20 रुपये पर खुला। करीब 10 बजे एक उछाल के साथ इसने 137.25 रुपये के उच्च स्तर को छुआ। इसके बाद लगभग सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 1.65 रुपये या 1.25% की मजबूती के साथ 133.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2017)
Add comment