साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में वी-मार्ट (V-Mart) के मुनाफे में 138.78% की जोरदार वृद्धि दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की तमान तिमाही में हुए 93.6 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 223.5 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी का राजस्व 227.1 करोड़ रुपये से 38.75% बढ़ कर 315.1 करोड़ रुपये रहा।
शुक्रवार को बीएसई में वी-मार्ट का शेयर 3.80 रुपये या 0.31% की बढ़त के साथ 1,220.60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,301.00 रुपये और निचला स्तर 440.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2017)
Add comment