राज्य स्वामित्व वाली ओएनजीसी (ONGC) हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) में 51.11% हिस्सेदारी खरीदेगी।
भारत की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादन कंपनी के निदेशक समूह ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है। इससे पहले पिछले महीने केंद्र सरकार की ओर इस मामले पर मुहर लगा दी गयी थी।
उधर बीएसई में ओएनजीसी का शेयर सोमवार के 157.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 158.10 रुपये पर खुला। हरे निशान में खुलने के बाद यह 160.30 रुपये तक चढ़ा। सत्र के अंत में यह 1.75 रुपये या 1.11% की मजबूती के साथ 159.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2017)
Add comment