
पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) ने अपनी एक नयी सहायक कंपनी स्थापित की है।
पीएचएफएल होम लोन्स ऐंड सर्विसेज नामक कंपनी की अधिकृत पूँजी 1 करोड़ रुपये है, जिसे पीएनबी हाउसिंग ने दिल्ली तथा हरियाणा की रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज में पंजीकृत करवाया है। उधर बीएसई में पीएनबी हाउसिंग का शेयर मंगलवार के 1,515.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 1,522.45 रुपये पर खुला और 1,549.20 रुपये तक चढ़ा। करीब 3.25 बजे कंपनी के शेयर में 21.10 रुपये या 1.39% की मजबूती के साथ 1,539.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2017)
Add comment