धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) ने डीएचएफएल प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ करार किया है।
बैंक ने कंपनी के खुदरा और समूह जीवन बीमा उत्पादों के पोर्टफोलियो के वितरण के लिए यह समझौता किया। करार के तहत 90 साल पुराना धनलक्ष्मी बैंक डीएचएफएल प्रामेरिका का कॉर्पोरेट एजेंट बन कर अपने ग्राहकों तक इसके उत्पादों को पहुँचायेगा।
उधर बीएसई में बैंक का शेयर गुरुवार को 0.50 रुपये या 1.52% की बढ़त के साथ 33.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 44.70 रुपये और निचला स्तर 21.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2017)
Add comment